29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के विवाद में शख्स को गोलियों से भूना, मौत

आठ बीघा जमीन को लेकर था विवाद, परिजनों ने चार लोगों पर लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
murder

शाहजहांपुर। जिले में अपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताजा मामला मदनापुर थाना क्षेत्र का है। जहां हमलावरों ने घर के बाहर सो रहे एक शख्स को गोलियों से भून कर हत्या कर दी है। हत्या के पीछे जमीन विवाद वजह बतायी जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।


शख्स को गोलियों से भूना
मदनापुर के गांव सैनाखेड़ा निवासी कल्लू की बुधवार रात को हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसको कई गोलियां मारी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि कल्लू की ताई रमा देवी ने 15 साल पहले अपने पति की मौत के बाद अपनी आठ बीघा जमीन गांव के रामवीर के हाथों बेच दी थी। रमा के चार लड़कियां थीं। सभी की शादी हो चुकी थी और मां की जमीन से लड़कियों ने कोई लेना देना नहीं रखा, लेकिन कल्लू और उसके परिजनों को रमा देवी द्वारा जमीन बेचने का एतराज था। इसलिए कल्लू उसकी जमीन पर कब्जा जमाये रहा। रामवीर ने कई बार जमीन छोड़ने की बात कल्लू और उसके परिजनों से की लेकिन बात नहीं बनी। जिससे दोनों परिवार में रंजिश थी।


मौके पर ही मौत
कल्लू के परिजन सुबोध ने बताया कि दो जनवरी को चारों लोग जब जमीन पर कब्जा लेने आए थे तो कल्लू से उनकी कहासुनी हो गई। वे लोग उस वक्त तो मौके से चले गये, लेकिन देर रात कुछ लोगों ने घर के बारह सो रहे कल्लू पर तमंचों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। कल्लू के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।


चार लोगों पर आरोप
इस संबंध एएसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि वारदात के पीछे जमीन विवाद बताया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रामवीर, गोविन्द, कुंवरपाल और लालू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफतार कर जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग