
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता की पत्नी मोनिका अवस्थी की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें पीएम करने वाले डॉक्टर्स के अनुसार मोनिका अवस्थी के सिर में सटाकर गोली मारने के साथ ही उनके मुंह पर खरोंच के कई निशान भी मिले हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मोनिका अवस्थी की मरने से पहले अपने बचाव में हमलावरों से खूब मारपीट हुई और बाद में हमलावरों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोनिका के परिजनों ने मोनिका द्वारा घर में रखे लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना दी है जिसमें पुलिस ने मौके पर बेड से मोनिका के पति का लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। दीवार और बिस्तर पर खून के छींटे मिले थे।
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
घटना थाना सदर बाजार के मोहल्ला बाड़ीजई सेकेंड मोहल्ले की है। यहां निगोही के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद अवस्थी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पुत्र आशीष अवस्थी जिला पंचायत सदस्य हैं। बताया गया है कि सोमवार देर रात को आशीष की पत्नी मोनिका अवस्थी मकान की तीसरी मंजिल पर अकेली थी। परिवार के बाकी लोग दूसरी मंजिल पर थे। तभी गोली चलने की आवाज आई। जब वे लोग तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो खून से लथपथ मोनिका कमरे में पड़ी थी। उसके सिर में गोली लगी थी। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर विनोद अवस्थी के मुताबिक अगले महीने मोनिका अवस्थी की बहन की शादी सिंगापुर में है। उसमें जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद था। आशीष अवस्थी सिंगापुर जाना चाहता था, लेकिन मोनिका इसके खिलाफ थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। मोनिका अपनी बहन की शादी में जाने से पति को क्यों रोक रही थी, इसकी वजह पता नहीं चल पायी है।
पीएम रिपोर्ट से खड़े हो रहे सवाल
आपको बता बता दें कि कुछ समय पहले शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में सपा नेता रूम सिंह यादव की पत्नी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से बरामद हुई इतना ही नहीं हाल ही में शहर में कांग्रेस नेता जगदीश के लाईंसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से भाई के बेटे की भी संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगी लाश मिली और अब मोनिका अवस्थी की भी पति के लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली लगने से मौत हो गयी। लेकिन पुलिस हमेशा की ही तरह अब मोनिका की भी मौत का राज पुलिस की फाइलों में अन्य मामलों की ही तरह ही राज बनकर रह जाएगी। वहीं मोनिका की मौत पर सीओ सिटी सुमित शुक्ला के अनुसार मोनिका के परिजनों ने किसी भी तरह की किसी पर कोई आशंका नहीं जताई है। मोनिका द्वारा आत्महत्या करने की बात बतायी है तो पुलिस खुद से क्यों बेवजह जान बूझकर अपने लिए काम बढ़ाए। लेकिन पीएम रिपोर्ट और डॉक्टर्स के बयान के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं।
जिले में पचास हजास लाइसेंसी हथियार, आएदिन होती हैं घटनाएं
आमतौर पर इस तरह की हत्या या आत्महत्या की घटनाओ को जहां मृतक के परिजन अपने घर की घटनाओं को दबाने में जुटे रहते हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस ऐसी घटनाओं में अपराध को तलाशने की जगह घटना को बोझ मान परिजनों की मनमुताबिक काम कर मृतक के ही खिलाफ आत्महत्या का केस दर्ज कर अपनी सिरदर्दी कम कर लेती है। आपको बता दें कि जिले में 50 हजार से ज्यादा लाइसेंसी असलाह हैं और आये दिन इन लाइसेंसी असलाहों से मौत के इस तरह के किस्से सामने आते रहते हैं।
Updated on:
21 Dec 2017 08:54 am
Published on:
21 Dec 2017 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
