सूर्यास्त के वक्त दिवाली से पहले उल्लू पूजन कर रहे पृथ्वी संस्था के ये पढ़े लिखे प्रोफ़ेसर लोग हैं। ये लोग हर साल देश या फिर प्रदेश की किसी भी बड़ी समस्या के लिए उल्लू पूजन करते हैं। एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के प्रोफेसर डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आज दिवाली से पहले हुआ ये उल्लू पूजन उत्तर प्रदेश में समाजवादी कुनबे में कुर्सी के लिए जो घमासान मचा हुआ है उस घमासान को शांत करने और प्रदेश की तरक्की के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि उल्लू को दिन में भी दिखाई नहीं देता है। उसी प्रकार समाजवादी नेताओं को भी अभी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। उम्मीद है कि पूजन के बाद उनकी बुदिध सही होगी और प्रदेश का राजनीतिक माहौल भी सुधरेगा।