
शाहजहांपुर पुलिस ने बदमाश शाहबाज का एनकाउंटर कर दिया।
Police Encounter: मीरानपुर कटरा की मेन बाजार में असिस्टेंड प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर में सोमवार रात डकैती के इरादे से बदमाश घुसे। बदमाशों ने चाकू से गोदकर आलोक गुप्ता हत्या कर दी। आलोक गुप्ता के छोटे भाई ने एक बदमाश को दबोच लिया था इससे नाराज गुस्साई पब्लिक ने हाईवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने पर भी पब्लिक नहीं मानी। पब्लिक का एक ही कहना था। बदमाश के घर पर बुलडोजर चलाओ, या फिर बदमाश को मिट्टी में मिला दो। पब्लिक जाम लगाकर चिल्लाती रहीं।
रात साढ़े 9 बजे किया एनकाउंटर
पुलिस ने उधर बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। रात साढ़े नौ बजे के बाद जब पब्लिक को पता चला कि पुलिस ने एक बदमाश को मिट्टी में मिला दिया है। तब पब्लिक के मुंह से एक ही बात निकली। जैसी करनी, वैसी भरनी। ईश्वर ने अपराधी को सजा देने में देरी नहीं की। छह घंटे के अंदर उसे मिट्टी में मिला दिया।
दो घंटे तक हाईवे पर लगा रहा जाम
शाम को आक्रोशित परिजनों और व्यापारियों की भीड़ ने शव वाहन को घर ले जाने के बजाय मेन चौराहा ओवरब्रिज के पास रोक कर जाम लगा दिया। नारेबाजी की। भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। पब्लिक ने कहा कि बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चले। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिले। दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। फिर बदमाश को मिट्टी में मिला दो। पब्लिक जाम लगाकर चिल्लाती रही। पुलिस ने उधर बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। रात साढ़े नौ बजे के बाद जब पब्लिक को पता चला कि पुलिस ने एक बदमाश को मिट्टी में मिला दिया है। तब पब्लिक के मुंह से एक ही बात निकली। जैसी करनी, वैसी भरनी। ईश्वर ने अपराधी को सजा देने में देरी नहीं की। छह घंटे के अंदर उसे मिट्टी में मिला दिया।
Published on:
20 Sept 2023 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
