
फिल्मी स्टाइल में गुंडई करना पड़ा भारी, पहुंचे सलाखों के पीछे
शाहजहांपुर। जहां एक तरफ पुलिस गुंडों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर एनकाउंटर कर रही है वहीं शाहजहांपुर में युवक रोड पर खुली गुंडई दिखा रहे हैं। कुछ शरारती तत्व रातों में रोड पर बाइक से चीख पुकार, गालीग लौज करते हुए निकलते हैं। फिलहाल रोड पर खुली गुंडई दिखाना आठ युवकों को भारी पड़ गया।
पुलिस के ऊपर कर दी फायरिंग
बीती रात युवक थाने से चंद कदम की दूरी पर खुलेआम रोड पर शराब पीकर गाली गलौज कर आपस में लड़ रहे थे। वहीं रोड पर निकलने वालों से गालियां देते हुए मारपीट कर रहे थे। जब राहगीरों द्वारा गुंडागर्दी की सूचना थाने पर दी गई जिसके बाद इंस्पेक्टर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने थाने से फोर्स मंगाकर चारों तरफ से घेराबंदी कर आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये केवल शौक के लिए फिल्मी स्टाइल में सड़कों पर गुंडई दिखाते थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया है।
रसूखदार परिवार से रखते हैं ताल्लुक
पकड़े गये युवकों में शानू वर्मा, कमल, सत्यम, आशीष सिंह, शिवम, रोहित, नीलू वर्मा, और शालू शामिल हैं। इन सभी युवकों के पिता वकील, डॉक्टर या फिर बड़े बिजनेसमैन हैं। यही वजह है कि जब जब इनकी शिकायतें थाने पर की जाती थीं तो बड़ा रसूख होने के कारण पुलिस इनके ऊपर हाथ नहीं डालती थी लेकिन बीती रात युवकों को शराब के नशे में हंगामा करना और पुलिस पर फायरिंग करना महंगा पड़ गया।
Published on:
18 May 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
