
पुलिस ने दबोचा इनामी कुख्यात
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में 25 हजार के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व सिंधौली पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर धराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दो साल से पुलिस को इस अपराधी तलाश थी।
कई मुकदमे दर्ज
दरअसल थाना सिंधौली पुलिस और क्राइम ब्रांच को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब अनन्द नाम का 25 हजार का इनामी बदमाश शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में था। इनामी बदमाश आनन्द पर आधा दर्जन से ज्यादा लूट हत्या चोरी जैसे गंभीर धाराओं मे अलग अलग जिलों में मामले दर्ज हैं। दो साल पहले थाना सिंधौली क्षेत्र मे कुख्यात अपराधी आनन्द ने लूट की थी। जिसका मुकदमा थाने पर लिख गया था। पुलिस पिछले दो साल से बदमाश कि तलाश कर रही थी। लेकिन अपराधी आन्नद पुलिस के हत्थे नहीं चड़ा था। उसके बाद पुलिस ने आनन्द पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। जिसके बाद आज सिंधौली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है।
क्या कहना है एसपी का
एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सिंधौली पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है। एसपी का कहना है कि इसी तरह से अपराधियों कि धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।
Published on:
07 Jul 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
