
जानिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने वाला कौन है ये युवा, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल
शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांरपुर मेंं किसान कल्याण रैली संबोधित की। इससे पहले त्रिशूल एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्य नाथ और पार्टी से वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वागत किया गया लेकिन इस स्वागत में पहली बार पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया गया। इन युवा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरलल हो रही हैं।
पर्दे के पीछे की टीम
दरअसल तस्वीर मेंं दिख रहे पहले युवा का नाम अंबुज द्विवेदी और दूसरे युवा का नाम नारदमुनि है। अंबुज और नारद भारतीय जनता पार्टी (भाजापा) ब्रज क्षेत्र कार्यालय की टीम का प्रमुख हिस्सा हैंं, अक्सर यह पर्दे के पीछे रह कर चुनाव प्रबंधन सहित पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर जिम्मेदारी निभाते हैं। अंबुज को बीते 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रबंधन टीम में जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद अंबुज संघ और भाजपा की हुई प्रमुख समन्वय बैठक के लिए भी कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था में लगी टीम का का भी प्रमुख हिस्सा रहे। हाल ही में आगरा के सूरसदन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ब्रुबुद्धजन बैठक के लिए भी व्य़वस्थाओं मेंं अंबुज द्विवेदी को अहम जिम्मेदारी दी गई। इन सभी कार्यक्रमों के सफल संपन्न होने के बाद संघ औऱ संगठन से वाहवाही मिली।
युवाओं में संदेश
संगठनमंत्री भवानी सिंह को युवाओं को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने के लिए जाना जाता है। अंंबुज और नारद को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौका दिए जाने को भी युवाओं में संदेश देने से जोड़कर देखा जा रहा है। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री के स्वागत का मौका पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता को दिया गया हो। भाजपा 2019 में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर बढ़ती हुई दिख रही है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल
सोशल मिडिया पर सामाजिक संस्थाओं के पेज, अटलगीत गंगा, संस्कार भारती, लाडो, आधी आबाधी, प्रो. राजेंद्र सिंह प्रदर्शनकारी कला शिक्षण संस्थान इसके साथ ही तेजवीर दिवाकर, ललित शर्मा, मंजेश चौहान, अमित सिंह, सार्थक द्विवेदी सहित तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा ये तस्विरें शेयर की गई हैं।
Published on:
21 Jul 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
