
राम रहीम 40 दिनों से पैरोल पर जेल से बाहर है। वह डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख है। बागपता में बरनावा आश्रम में डेरा जमाए हुए है। यहां पर वह सत्संग कर रहा है। शाहजहांपुर में 3 सौ स्कूली बच्चे ऑनलाइन सत्संग में हिस्सा लिए। सभी स्कूली यूनिफाॅर्म में दिखे। इसका वीडियो सामने आया, तो मामला तूल पकड़ लिया।
BSA ने जांच के आदेश दिए
शाहजहांपुर के BSA सुरेंद्र कुमार रावत ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं थी कि स्कूली बच्चों को ऑनलाइन सत्संग में शामिल किया जाता है। मैने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से उस स्कूल की पहचान कराने के लिए कहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
2 हजार से अधिक लोग शामिल हुए
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के एक लॉन में सत्संग था। जहां पर एक बड़े स्क्रीन पर 2 हजार से अधिक लोगों के सामने दिखाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सत्संग को दिखाने के लिए फर्रुखाबाद और लखीमपुरखीरी सहित आस-पास जिले से लोगों को बसों में लाया गया था।
सभी लोग लॉन में बैठकर सत्संग सुन रहे थे। जिसका वीडियो सामने आया। एक स्कूल के करीब 3 सौ बच्चे और शिक्षक भी सत्संग में पहुंचे थे। इसका वीडियो सामने आया है
Updated on:
19 Nov 2022 01:49 pm
Published on:
19 Nov 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
