
शाहजहांपुर में ट्रेन से उड़े ट्रक के परखच्चे, चार की मौत
शाहजहांपुर. शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग (Hulasangra Railway Crossing Accident) पर गुरुवार सुबह रेलवे फाटक खुला होने की वजह से एक ट्रक, ट्रेन से टकरा गया। जिस वजह से वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।
मामला यह है कि रेलवे क्रॉसिंग खुली थी। सुबह 5.10 बजे तभी चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की टक्कर से कोल्ड ड्रिंक भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार पति, पत्नी और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में बरेली के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसा के बाद अप व डाउन दोनों लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है। रोजा रेलवे स्टेशन से एआरटी मौके पर पहुंच गई है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद भी मौके पर हैं।
सहायता राशि का ऐलान :- शाहजहांपुर डीएम ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi
sad) ने हादसे पर दुख प्रकट किया। और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। परिजनों को दो लाख रुपए की सहायता राशि (Compensation) देने का ऐलान किया गया है।
Published on:
22 Apr 2021 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
