
शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
Shahjahanpur Weather Update: शाहजहांपुर में बीते कुछ दिन से गर्मी से लोग बेहाल दिख रहे हैं। मंगलवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि आने वाले दिन में मौसम बदलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी रहने की संभावना है। इसस तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
दो दिन के लिए होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मई से लेकर 25 मई तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है। 26 मई को मौसम करवट लेगा। 26 और 27 मई को 5 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। इससे इन दो दिनों में तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आएगी।
मौसम विभाग का कहना है कि26 और 27 मई को बारिश और आंधी की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि 28 तारीख से एक बार फिर मौसम में वापस तपिश दिखने लगेगी। 28 मई के बाद तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। यहां तक कि 28 तारीख के बाद रात की गर्मी भी बढ़ने के आसार हैं।
Updated on:
17 May 2023 09:52 am
Published on:
17 May 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
