27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahjahanpur Weather Update: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 2 दिन तक खूब होगी बारिश

Shahjahanpur Weather Update: बीते कुछ दिनों में शहर में धूप और गर्मी अपने उरुज पर दिखी है। तेज गर्मी से अब राहत की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain Alert

शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

Shahjahanpur Weather Update: शाहजहांपुर में बीते कुछ दिन से गर्मी से लोग बेहाल दिख रहे हैं। मंगलवार को जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि आने वाले दिन में मौसम बदलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी रहने की संभावना है। इसस तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।


दो दिन के लिए होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मई से लेकर 25 मई तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है। 26 मई को मौसम करवट लेगा। 26 और 27 मई को 5 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। इससे इन दो दिनों में तापमान में 5 डिग्री तक की कमी आएगी।

मौसम विभाग का कहना है कि26 और 27 मई को बारिश और आंधी की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि 28 तारीख से एक बार फिर मौसम में वापस तपिश दिखने लगेगी। 28 मई के बाद तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। यहां तक कि 28 तारीख के बाद रात की गर्मी भी बढ़ने के आसार हैं।


यह भी पढ़ें: Weather Update: पश्चिम यूपी में बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग