वैसे तो प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर पढ़ाई न कराने के लिए काफी बदनाम माने जाते हैं। लेकिन शाहजहांपुर का एक रिटायर्ड शिक्षक लोगों के लिए मिशाल बना हुआ है। ये शिक्षक रिटायर होने के 22 साल बाद भी उसी स्कूल में बिना पैसे के बच्चों को पढ़ा रहा है। इस टीचर का हौसला देकर अब दूसरे टीचर भी उनके हम कदमों पर चलने की प्रेरणा ले रहे हैं तो वहीं शिक्षा विभाग शिक्षक को एक खास मौके पर सम्मानित करने की बात कर रहा है।