
मोबाइल चोरी की घटना अब हल्के में नहीं लेगी पुलिस, एसपी चिनप्पा ने शुरू किया विशेष अभियान
शाहजहांपुर। चोर बदमाशों को पकड़ने के साथ-साथ अब यूपी पुलिस आपका चोरी किया गया और गुम हुए मोबाइल भी तलाश करके देगी। इसी क्रम में शाहजहांपुर पुलिस ने लोगों के गुम हुए 20 मोबाइल बरामद किये हैं। ये सभी मोबाइल सर्विलान्स की मदद से तलाशे गये हैं। एसपी की पहल पर अब दर्जनों खोये हुए और चोरी गए मोबाइल को तलाशने का अभियान तेज कर दिया गया है।
पुलिस कैसे बरामद करती है मोबाइल
दरअसल पुलिस के पास अलग अलग थानों से महंगे मोबाइल के गुम होने और चोरी होने की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद मोबाइलों को तलाशने के लिए साइबर सेल और सर्विलान्स सेल को तेजी से लगाया गया। पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल फोन के ईएमआई के जरिए फोन को ट्रैक करके उनकी तलाश की। पुलिस ने पिछले एक हफते में 20 मोबाइल फोन खोज निकाले जिन्हें आज लोगों को वापस कर दिये गये। एसपी एस चिनम्पा का कहना है कि मोबाइल खोजने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं पुलिस के इस खास अभियान की लोग सराहना करते नजर आए।
स्थानीय लोगों ने एसपी का किया धन्यवाद
वहीं स्थानीय नागरिक विपिन, कुमार ने बताया उसने बड़ी मुश्किल से एक मोबाइल खरीदा था और चोरी हो गया आज कई महीने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फोन बरामद कर दे दिया है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा मोबाइल मुझे मिलेगा लेकिन यहां के एसपी एस चिनप्पा ने कर दिखाया। मैं उनको दिल से धन्यवाद देता हूं। फिलहाल खोए हुए मोबाइल पाकर दर्जनों लोग खुश नजर आए।
जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन
वहीं एसपी एस चिनम्पा, ने बताया कि यह हमारी मुहिम जारी रहेगी जिले मे अब तक चार दर्जन से अधिक महंगे मोबाइल बरामद करके लोगों के सुपुर्द कर दिये गये हैं। टीम बाकी के मोबाइल तलाशने में जुटी है। बतादें कि जिले में यह पहली बार हो रहा है जब चोरी किए सालों के मोबाइल बरामद हो रहे हैं।
Published on:
12 Jun 2018 02:44 pm

बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
