शाहजहांपुर। दवाई लेने आये एक युवक ने पालक झपकते ही दिन दहाड़े मेडिकल स्टोर से 16 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। युवक पहले मेडिकल स्टोर पर गया और स्टोर मालिक दीपक गुप्ता से खांसी का सिरप मांगा। जब स्टोर मालिक सिरप लेने गया इतने में ही युवक ने उनकी ड्रॉर से कुछ रुपए पार कर लिए। जब दीपक गुप्ता सिरप लेकर आए तो उसने मना कर दिया और दूसरा सिरप मांगा। जब वे उसे लेने गए तो उसने दोबारा रुपए निकाल कर जेब में रख लिए। उनसे दूसरा सिरप लेकर युवक चला गया। कुछ देर बाद दीपक ने ड्र्रॉर देखा तो उसमें 16 हजार रुपए नहीं दिखे। तब उन्हें चोरी का शक हुआ। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया तब युवक की इस हरकत का खुलासा हुआ। घटना थाना चौक कोतवाली के कच्चा कटरा मोहल्ले की है। फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।