
दबंगों ने बरपाया कहर, फायरिंग में दो युवतियों सहित तीन घायल
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। प्रधान पति को गोली मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मामूली विवाद पर गांव के दबंगों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से दो लड़कियों समेत एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद की वजह रुपयों का पुराना लेनदेन बताया जा रहा है। जिसको लेकर आज मामूली विवाद हुआ जिसके बाद दबंगों ने परिवार पर हमला बोलते हुए ताबड़ तोड़ गोलियां चला दीं। फिलहाल तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है।
यह है पूरा मामला
घटना थाना निगोही क्षेत्र के चक गांव की है। जहां गांव के ही दबंग सत्यम बंसी और जयकरण का अपने पड़ोस के रहने वाली रामबेटी से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज गांव का दबंग सत्यम शराब पीकर आया और उसने रामबेटी के परिवार को गालियां देना शुरु कर दी। जब परिवार ने गाली देने का विरोध किया तो सत्यम बंसी और जयकरण ने तमंचे और कट्टों से परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में 22 साल की राम बेटी, सात साल की चंद्रावती और 14 साल का अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां सात साल की चंद्रावती की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि गोली कांड मेंं तीन दबंगों के खिलाफ धारा 307 ,323 ,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अजय नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
Updated on:
07 Jul 2018 08:18 pm
Published on:
07 Jul 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
