7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में पुलिसकर्मियों ने की बेरहमी से पिटाई, तीन सिपाही निलंबित

पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों को कमरे में बन्द करके इतना पीटा गया कि दोनों भाई थाने में ही बेहोश हो गये।

2 min read
Google source verification
Shahjahanpur

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है, जहां थाने में पंचायत के दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों को इतनी बेरहमी से पीटा जिससे उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिला अस्पताल में दोनों भाइयों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल एसपी ने कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।


वेतन न दिए जाने पर मालिक से हुआ था विवाद

घटना थाना बण्डा की है जहां सुखबीर और सिरोज नाम के दो भाइयों का अपने मालिक से वेतन को लेकर विवाद हो गया था। दरअसल सुखबीर ने छह महीने का वेतन न मिलने पर मालिक की डीसीएम अपने घर पर खड़ी कर ली थी। इसी विवाद के लिए मालिक और दोनों भाइयों के बीच पुलिस पंचायत करवा रही थी। इसी दौरान सादी वर्दी में आए एक सिपाही ने सुखवीर को थप्पड़ जड़ दिया। सुखवीर ने भी उसे मालिक का आदमी समझते हुए जवाब में एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस का हैवानियत का खेल शुरू हो गया। दोनों भाइयों को एक दारोगा और तीन सिपाहियों ने बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इतने से भी जब पुलिस का मन नहीं भरा तो दोनों भाइयों को कमरे में बन्द करके इतना पीटा गया कि दोनों भाई थाने में ही बेहोश हो गये।


एसपी ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

आनन फानन में दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो घन्टे के बाद दोनों को होश आया। थाने में दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई का मामला एसपी के पास पहुंचने पर एसपी केबी सिंह ने तीनों सिपाहियों मनोज धामा, सुबोध और राजेश को निलम्बित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद और कार्रवाई की जायेगी। वहीं डाक्टरों की मानें तो पूरे शरीर पर पिटाई से चोटों के निशान मौजूद हैं।