24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2023: लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है, पास कर देना सर

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की कॉपियां जांची जा रही हैं। एक छात्रा ने कॉपियों में सवालों के जवाब देने के बजाए पास करने के गुहार लगा रही है। उसकी लिखी बातों को आप पढ़ेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Board students.jpg

शाहजहांपुर के GIC में शुक्रवार को जीव विज्ञान की कॉपियां चेक हो रही हैं। एक छात्रा ने अपने आंसर सीट में लिखी है, “सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाता है। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है।”

कॉपियों में रुपए भी मिल रहे हैं
शिक्षक प्रेमशंकर ने बताया, “उत्तर पुस्तिकाओं में इस तरह के संदेश लिखे मिल रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये में भी रख दते हैं। जिले में जीआईसी, इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, एबीरिच इंटर कॉलेज, एसपी कॉलेज में कॉपियां चेक हो रही हैं। 4 लाख आंसर सीट जांचने के लिए बांटी गई थी। आधी से ज्यादा कॉपियां चेक हो चुकी हैं।"

कॉपियों को जांचनेे के लिए लगाए गए अधिकतर शिक्षक अनुपस्थित हैं। जिसकी वजह से कॉपियों को चेक करने में समय लग रहा है। डीआईओएस शौकीन सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने नहीं आने वाले परीक्षकों पर कार्रवाई होगी।

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग