24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहांपुर

विवादित ढांचा विध्वंस के दिन हिंदूवादी संगठनों ने मनााय शौर्य दिवस

आज ही के दिन अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था।

Google source verification

शाहजहांपुर। विवादित ढांचा विध्वंस के पच्चीस साल पूरे होने पर हिंदूवादी संगठनों ने रजत जयन्ती दिवस और शौर्य दिवस के तौर पर मनाया गया। यूपी के शाहजहांपुर में भी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनाया। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने घन्टा, घड़ियाल और शंख बजाकर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही सरकार से जल्द से जल्द अयोध्या में राम मन्दिर बनाये जाने की अपील की।


दरअसल छह दिसम्बर को हिन्दू संगठन शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं तो वहीं मुस्लिम इसे काला दिवस के तौर पर मानते हैं। आज ही के दिन अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। हिन्दू संगठन इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाकर खुशी जाहिर करते हैं। यहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी जाहिर की। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाये गये। घन्टा खड़ियाल बजाये गये और संख बजाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। हिन्दू संगठनों की मांग है कि यूपी और केन्द्र में उनके समर्थन की सरकारें हैं और ऐसे में जल्द से जल्द अयोध्या में राम मन्दिर निमार्ण किया जाये।