23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​जिला प्रशासन की चूक, मौसम विभाग की चेतावनी नजरअंदाज, चली गईं सात जिंदगियां

खराब मौसम के लिए नहीं था क्षेत्र में अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने से गईं सात की जान

2 min read
Google source verification
akashiya bijali

​जिला प्रशासन की चूक, मौसम विभाग की चेतावनी नजरअंदाज, चली गईं सात जिंदगियां

शाहजहांपुर। पहाड़ों पर बारिश कहर बरपा रही है तो मैदानी इलाकों में भी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। सूबे में अगले कुछ घंटे भारी बारिश के आसार है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा घटित हो गया। सात की दर्दनाक मौत हो गई। जिला प्रशासन की चूक भी इस हादसे में सामने आ रही है। सूबे में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन, शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया। ग्रामीणों को समय रहते चेतावनी भी नहीं दी कि भारी बारिश की संभावनाएं हैं। यदि प्रशासन समय रहते ग्रामीणों को अलर्ट करता तो ये भयंकर हादसा घटित नहीं होता।

लेखपाल और प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं दी जानकारी
शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के गांव शमशेरपुर, नवीपुर, सिकंदरपुर गांव में आज मातम है। मां, बहन और परिवार के लोगों का चीत्कार मचा हुआ है। हर किसी की आंख नम है। गांवों में पांच बच्चों की असमय मौत हो गई। वहीं दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। घर के मुखिया की मौत से पत्नी और बच्चों की चीखें सभी का कलेजा चीर रही हैं। बच्चों की मौत से परिवार का चिराग बुझ जाने के बाद माता पिता, बहन भाई सभी की चीत्कार लोगों के सीने में टीस चुभो रही है। स्थानीय नागरिक श्यामबाबू ने बताया कि प्रशासन ने कभी भी क्षेत्र में जानकारी नहीं दी कि भारी बारिश हो सकती है या फिर आकाशीय बिजली गिर सकती है। यदि समय रहते चेतावनी जारी की जाती तो ये मौतें नहीं होती।

प्रशासन ने राहत राशि का किया ऐलान
इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर बच्चों का हाल चाल लिया हैं। वहीं इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।