24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rainfall Alert: शाहजहांपुर-सीतापुर में झमाझम शुरू, अगले 3 घंटे तक 11 जिलों में अतिभारी बारिश का Orange Alert

UP Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। मंगलवार को शाहजहांपुर से लेकर सीतापुर तक झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में 11 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Again Heavy Rainfall Alert in 11 District in UP

यूपी के 11 जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट

UP Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। मंगलवार को शाहजहांपुर से लेकर सीतापुर तक झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में 11 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ यूपी में अब बारिश का इंतजार खत्‍म हो गया है। मंगलवार सुबह से ही बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को राहत महसूस कराई। शाहजहांपुर में डेढ़ घंटे लगातार बारिश हुई। करीब दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पिछले दस दिनों से लोग बुरी तरह उमस भरी गर्मी झेल रहे थे। सुबह छह बजे के करीब बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे। इसके साथ ही तेज हवा चलने लगी और बीच-बीच में बिजली चमकने लगी। करीब दो मिलीमीटर बारिश से तापमान गिर गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।

तापमान में गिरावट, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
शाहजहांपुर में गन्ना शोध परिषद के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री था। बारिश की वजह से मंगलवार दोपहर दो बजे अधिकतम 6 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: मानसून ने की धमाकेदार एंट्री, 25 जिलों के लिए डबल अलर्ट, 10 में होगी बहुत भारी बारिश

डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान में गिरावट और आ सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इन जिलों में जारी किया गया Orange Alert
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि मानसून के लौटने पर आज यूपी के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, संभल, बुलंदशहर, सीतापुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।