
छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापतियों की 14वीं पीढ़ी के वंशज रविवार दोपहर 1.30 बजे आगरा से रायगढ़ जाने वाली गरुडझेप मुहिम मशाल लेकर शाजापुर पहुंचे। शाजापुर में मराठा समाज, सर्व हिंदू उत्सव समिति सहित समाजसेवियों, शहरवासियों ने जय भवानी, जय शिवाजी, हर-हर महादेव, जय-जय श्रीराम के नारों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
शाजापुर. छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापतियों की 14वीं पीढ़ी के वंशज रविवार दोपहर 1.30 बजे आगरा से रायगढ़ जाने वाली गरुडझेप मुहिम मशाल लेकर शाजापुर पहुंचे। शाजापुर में मराठा समाज, सर्व हिंदू उत्सव समिति सहित समाजसेवियों, शहरवासियों ने जय भवानी, जय शिवाजी, हर-हर महादेव, जय-जय श्रीराम के नारों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
संस्थापक अध्यक्ष गरुड उड़ान मुहिम मारुति आबा गोळे व उपाध्यक्ष दिग्विजय सर्जेराव जेधे ने बताया छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवनकाल और हिंदवी स्वराज स्थापना से संबंधित सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना है। शिवाजी महाराज की औरंगजेब से आगरा में मुलाकात के बाद क्रूर, अत्याचारी औरंगजेब ने शिवाजी महाराज को 99 दिन तक धोखे से कैद में रखा था, लेकिन वे चतुरता से कैद से निकल कर रायगढ़ की ओर पक्षीराज गरुड की तरह उड़ान भरी थी। इस ऐतिहासिक घटना ने तत्कालीन शासकों का ध्यान आकर्षित किया था। घटना ने इतिहास, विशेष रूप से मराठों के इतिहास को नया मोड़ दिया। यह घटना इतिहास के पन्नों पर अजर-अमर मानी जाती है।
उन्होंने बताया 17 अगस्त 1666 का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। शिवाजी संकट में न डगमगाए, बिना रक्त की एक बूंद बहाए, कुछ ही दिनों में मां जीजाऊ के चरणों में सकुशल पहुंच गए थे। उनकी इस वीरतापूर्ण गरुड उड़ान का स्मरण करने व नई पीढ़ी का जाज्वल्यमान इतिहास से परिचय कराने के लिए सैकड़ों शिवभक्त हाथों में प्रज्वलित मशाल थामे आगरा से राजगढ़ 1253 किमी की यात्रा 17 से 29 अगस्त तक 13 दिनों में दौड़कर पूरी कर रहे हैं। मुहिम का यह तृतीय वर्ष है। पूरे यात्रा मार्ग पर एक हजार धावकों के साथ 100 साइकल सवार और 2 घुड़सवार भी शामिल हैं। विश्राम स्थलों पर लाठी जैसे वीरतापूर्ण प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
हरितभूमि पर 2 लाख बीजों का भी कर रहे छिड़काव
यात्रा आयोजकों ने बताया प्रसिद्ध इतिहासवेत्ताओं के ओजस्वी भाषण अभियान की विशेषता है। आगरा-रायगढ़ मार्ग पर हरितभूमि के लिए धावक 2 लाख बीजों का छिड़काव कर रहे हैं। साथ ही ब्लड प्रेशर व डायबिटीज मुक्त निरोगी भारत का संदेश प्रसारित-प्रचारित किया जा रहा है। यात्रा 4 राज्यों, 57 शहरों से होकर गुजरेगी। शाजापुर के दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में यात्रा का स्वागत हुआ। राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ विभाग कार्यवाह शैलेंद्र सोनी, विजय बिड़वाले, अनिल पंवार, दिग्दर्शन सोनी, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर, प्रवक्ता अनिल मालवीय, उमेश टेलर, संजय बोराडे, राजेश व्यास, कैलाश सेन, गोविंद नायक, राजेंद्र नेहे, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश विश्वकर्मा, संतोष मालवीय, माखन चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र ठोमरे, भूपेंद्र मालवीय मौजूद थे।
Published on:
21 Aug 2022 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
