किसान आंदोलन 1 जून से प्रारंभ हुआ था तभी से अनाज व सब्जी मंडी जो कि कृषि उपज मंडी समिति संचालित करती है बंद हो गई थी। इसके उपरांत 8 जून से मंडी में समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी प्रारंभ हो गई। प्याज खरीदी का काम 10 जुलाई तक चला। इसके उपरांत प्याज खरीदी का कार्य तो बंद हो गया, लेकिन मंडी से प्याज का उठाव नहीं हो सका। कृषि उपज मंडी के प्रांगण क्रमांक-3 जहां पर किसानों की उपज को नीलाम किया जाता है वहां पर तीनों शेड के नीचे सहित परिसर में ही बने भवन के नीचे भी प्याज रखी हुई है जो कि बारिश की वजह से खराब भी हो रही है। क्षेत्र में किसानों के पास सोयाबीन, मसूर सहित अन्य उपज है जो किसान बेचना चाहते है, लेकिन मंडी शुरू नहीं होने से किसान भी नहीं बेच पा रहे है।