
hospital,crime,accident,death,youth death,high speed,shajapur news,
शाजापुर. तेज रफ्तार ने फिर एक युवक की जान ले ली। दुर्घटना इतनी भयंकर थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रैक्टर चालक स्टेयरिंग और ट्रॉली के बीच फंसकर रह गया। उसने वहीं दम तोड़ दिया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से कार सवार घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया।
शुजालपुर-अकोदिया रोड पर हुआ हादसा
शुजालपुर-अकोदिया रोड पर गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे मोहम्मदखेड़ा के पास ट्रेक्टर और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई, खातेगांव निवासी कार में सवार दंपत्ति सहित पुत्र बुरी तरह से घायल हुए हैं। सभी घायलों का शुजालपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, एक गंभीर
मक्सी पत्रिका. रेलवे फाटक उज्जैन नाका मक्सी में तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को उज्जैन रेफर किया गया। जानकारी अनुसार बुधवार को रेलवे फाटक के पास उज्जैन नाका एबी रोड पर महाराष्ट्र का स्कॉर्पियो वाहन देवास की ओर से आ रहा था। रेलवे फाटक बंद होते देख स्कॉर्पियो के चालक ने तेज गति से वाहन को चलाते हुए निकलने के प्रयास में बाइक सवार जाकिर पिता इब्राहीम खान निवासी झोंकर को टक्कर मार दी। इससे जाकिर को गंभीर चोट आई। घायल को 108 एंबुलेंस के पायलेट मोहम्मद हमीद खान और ईएमटी ललित नागर ने मक्सी के गडोली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से गंभीर हालत में उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर मामला दर्ज किया है।
गाड़ी पलटी खाई, १० लोग घायल, एक रेफर
कालापीपल पत्रिका. बुधवार को अक्षय तृतीया पर अमलाय पत्थर में राजपूत समाज के समूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन हुआ। इसमें नरेला गांव भोपाल से शामिल होने पिकअप से परिवार आ रहा था। बुधवार सुबह सात बजे ग्राम रोंसी के समीप मोड़ पर गाड़ी पलट गई। इससे उसमें सवार जमुनाबाई, ओमबाई, सोनीबाई, रितु राजपूत, हरिओमसिंह राजपूत, अरुण राजपूत, देवीलाल राजपूत, विद्या राजपूत, पिंकी राजपूत व मुस्कान राजपूत घायल हो गए। सभी को 108 की मदद से कालापीपल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उपचार किया गया। साथ ही गंभीर घायल मुस्कान राजपूत को भोपाल रेफर किया गया।

Published on:
19 Apr 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
