24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, घर जलकर हुआ खाक

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
When the cylinder blasts, the house is burnt

सिलेंडर में ब्लास्ट से घर में लगी आग, चार झुलसे, तीन भर्ती
घर जलकर हुआ खाक

शहडोल- दुर्घटना कब घट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, थाना सोहागपुर के क्षेत्र के छतवई गांव में एक ऐसी ही दुर्घटना घटी, जहां आग लगने से एक घर पूरी तरह से जल गया। इस हादसे में चार लोग झुलस गए, जिसमें तीन लोग अधिक जख्मी हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक छतवई गांव में गुरुवार से भागवत कथा शुरू होनी थी। उसके लिए तैयारियां चल रहीं थीं। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों के लिए शाम को नाश्ता तैयार किया जा रहा था। इसी बीच लगभग पांच बजे घर में आग लग गई। जिसमें सिलेंडर भी फट गया।

आग से घर पूरी तरह से जल गया। आग इतनी तेज थी कि पूरा घर ही जलकर खाक हो गया, इस घटना में चार लोग झुलस गए, जिसमें से 3 लोग कुछ ज्यादा ही जख्मी हो गए, महेंन्द्र, रावेंन्द्र, पुष्पेंन्द्र, शिवशंकर जख्मी हुए हैं। ज्यादा जख्मी होने वाले तीन लोगों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
----------------------


जंगली स्वाइन के हमले से घायल
शहडोल- सिंहपुर क्षेत्र के दो अलग-अलग गावों में जंगली स्वाइन के हमले से दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम बोडऱी में वृद्ध महिला सोहणी सुबह सात बजे पास के ही गांव में मिट्टी के बर्तन बेचने जा रही थी, रास्ते में जंगली स्वाइन ने हमला कर दिया। हमले में महिला का पैर टूट गया। बांये हाथ में भी चोटें आईं। उसे सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। बाद में महिला को जिला अस्पताल भेजा दिया। दूसरी घटना भी उसी क्षेत्र के दुराव टोला में हुई। जहां महुआ बीनने गए 30 वर्षीय रिंकू बैगा हमले की है। इसका इलाज भी सिंहपुर मे चल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में कई दिनों से जंगली स्वाइन का आतंक बना हुआ है।