1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

शाजापुर में लगातार तीसरे दिन हादसा, एम्बुलेंस ने किशोर को रौंदा

एबी रोड पर उकावता चौकी के समीप शुक्रवार सुबह एक बाइक को पीछे से आ रही 108 एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक किशोर गंभीर घायल हो गया। उकावता चौकी पुलिस तत्काल पुलिस वाहन से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे उपचार दिया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मामले की पुलिस जांच कर रही हैं। दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

Google source verification

दुर्घटना में दुर्गेश (16) पिता अमृतलाल मालवीय की मौत हो गई। दुर्गेश के परिजन नीतेश मालवीय ने बताया कि वो खेड़ावद से दो बाइक पर शाजापुर के पास पिपलोदा जा रहे थे। एक बाइक पर दुर्गेश साथी के साथ बैठा था। अमृतलाल दूसरी बाइक पर सवार थे। रास्ते में जब बाइक उकावता के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रही 108 एंबुलेंस ने दुर्गेश की बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर आ रहे पिता और अन्य ने तत्काल दुर्गेश को उठाया। तभी उकावता चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने तत्काल दुर्गेश को पुलिस वाहन में डाला और जिला अस्पताल लेकर आ गए। यहां पर चिकित्सक ने इमरजेंसी में दुर्गेश का उपचार प्रारंभ किया, लेकिन मौत हो गई। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।