घर की दीवार पर लोगों ने गोबर से नागदेवता की आकृति बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की। साथ ही ग्राम गिरवर स्थित नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर, अखंड आश्रम स्थित नाग मंदिर, आदित्य नगर स्थित श्री नागराज मंदिर, हाट मैदान स्थित देवनारायण मंदिर, बादशाही पुल स्थित वासुकी नाग मंदिर, नागनागिन रोड स्थित नाग मंदिर और फूलखेड़ी स्थित शेषनाग मंदिर में विशेष आराधना की गई। भक्तों ने यहां नाग देवता का पूजन कर उन्हें दूध पिलाया। वहीं कालबेलियों ने कुछेक घर पहुंचकर नाग के दर्शन कराएं।