शाजापुर. टिटोडी और बंजारी के बीच आर्टिका अनियंत्रित होकर पलटी घटना में 6 लोग घायल एक की मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार वृंदावन से इंदौर जाते समय टिटोडी और बंजारी के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आर्टिका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें प्रशांत गुप्ता, सतीश गोयल, स्मिता गोयल, बेला गुप्ता, लक्ष्य,शमशेर, घायल हो गए वहीं घटना में पंकज गुप्ता की मौत हो गई सभी लोग इंदौर निवासी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं हालत बिगड़ने पर हम तो लोगों को इंदौर रेफर किया गया मामले में एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया।