31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक पर तलवार-फरसे से किया हमला, मची सनसनी

Attack with sword: शाजापुर के प्राचीन कैला माता मंदिर के सामने दिन दहाड़े तलवार-फरसे से व्यक्ति पर दो लोगों ने हमला कर दिया। हमलवार भाभी की शादी से नाराज था।

2 min read
Google source verification
Attack with sword and axe on a man in shajapur

Attack with sword:मध्य प्रदेश के शाजापुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां शुजालपुर स्थित कैला माता मंदिर के सामने 2 हथियारबंद बाइक सवार लोगों ने एक व्यक्ति पर दिन दहाड़े हमला कर दिया। यह हमला उन्होंने तलवार-फरसे से किया था। इस हमले के बाद व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था जिसे आस-पास खड़े लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना रविवार दोपहर की है। आइए इस घटना को विस्तार से समझते है।

ये है मामला

दरअसल, घायल बबलू उर्फ फहीम की रेडियेटर की दुकान थी। दुकान में जयेश जायसवाल उर्फ कालू नाम का लड़का उसका पार्टनर है। कालू ने 15 दिन पहले जया नाम की महिला से शादी कर ली थी जो हमलावर आकाश जायसवाल की भाभी थी। कालू और जया दोनों ने बोडा पुलिस के सामने सहमति से शादी करने का बयान दिया था। इस शादी से आकाश जायसवाल नाराज था। ऐसा इसलिए क्योंकि कालू और आकाश जायसवाल रिश्तेदार है। इसी बात को लेकर आकाश ने फहीम को दुकान बंद करने और कालू को अपनी पार्टनरशिप से हटाने की धमकी दी। आकाश अपने साथ एक और व्यक्ति मानसिंह प्रजापत को भी साथ लाया था। दोनों ने फहीम को जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़े- आग में जलकर 10 कुत्तों की दर्दनाक मौत, रात भर गूंजती रही कराहने की आवाज

तलवार-फरसे से किया हमला

धमकी देने के 10 दिन के बाद रविवार शाम फहीम अपनी स्कूटी से कैला माता मंदिर के सामने से निकल रहा था। अचानक दो बाइक सवार व्यक्ति तलवार और फरसा लेकर उसके सामने पहुंचे। बाइक से उतरने के बाद उन्होंने फहीम पर तलवार-फरसे से हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने फहीम पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि वह सड़क किनारे लहूलुहान हो गया था। वहीं हमला करने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। फहीम को तुरंत आस-पास खड़े लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। फहीम को पीठ, सिर और पैर में गहरी चोटें आई है। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़े- एमपी के मंत्री-विधायक पर बड़ा आरोप, कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला हिस्ट्रीशीटरों के साथ खड़े

पुलिस ने शुरू की जांच

फहीम ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया कि आकाश जायसवाल से उसका कोई सीधा झगड़ा नहीं है। उसने बताया कि हमला करने के बाद भी आकाश और उसके साथी ने कहा कि अगर वह कालू को पार्टनरशिप से नहीं हटाता है, तो वह उसपर दोबारा हमला करेंगे। पुलिस ने फहीम के बयान पर हमलवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है।

Story Loader