20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर को मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात

कॉलेज में 1500 से अधिक विद्यार्थी होने पर है पात्रता, कॉलेज प्रबंधन ने पीआइयू से प्रस्ताव बनवाकर भेजा है

2 min read
Google source verification
patrika

benefit,held,Auditorium,Naveen College,9 crore,

शाजापुर. नवीन कॉलेज में 9 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए नवीन कॉलेज प्रबंधन ने पीआइयू से एस्टीमेट तैयार करवाकर उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर उच्च शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी तो शहर को एक बड़ी सौगात मिल जाएगी।
जिला मुख्यालय पर एक भी ऑडिटोरियम नहीं है। ऐसे में विभिन्न शासकीय और अशासकीय कार्यक्रमों के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसों पुराने गांधी हॉल में ही या तो कार्यक्रम आयोजित करना पड़ते हैं या फिर खुले मैदान में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसके चलते अनेक बार ऑडिटोरियम की कमी खलती है।
ऐसे में अब नवीन कॉलेज में अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनने की उम्मीद जाग गई है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव प्रदेश के सभी कॉलेजों को भेजा था कि जिन कॉलेजों के पास स्वयं की भूमि है, कॉलेज में 1500 से अधिक विद्यार्थी हों, जनभागिदारी के पास राशि हो और ऑडिटोरियम की कॉलेज में क्या उपयोगिता हो वहां पर उक्त प्रस्ताव के अनुसार ऑडिटोरियम निर्माण कार्य कराया जाने का प्रस्ताव भेजा जाए।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मांगे गए प्रस्ताव के आधार पर नवीन कॉलेज प्रबंधन ने पीआइयू के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करावाकर उसकी तकनीकी स्वीकृति करवा करके उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया है। अब इस प्रस्ताव पर स्वीकृति का इंतजार है।

कॉलेज के पीछे या सामने हो सकता है निर्माण
जिला मुख्यालय पर स्थित लीड नवीन कॉलेज के भवन में आगे और पीछे की ओर ऑडिटोरियम के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद है। यहां पर ऑडिटोरियम बनने से कॉलेज के वार्षिक उत्सव, युवा उत्सव सहित अन्य गतिविधियां और कार्यक्रम बगैर परेशानी के हर मौसम में आसानी से संचालित हो सकते है। इसके साथ ही उक्त ऑडिटोरियम को किराए पर उपलब्ध कराकर कॉलेज की आमदनी भी बढ़ाई जा सकती है।


अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी ऑडिटोरियम में
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने एक बुकलेट भेजी थी। इस बुकलेट के आधार पर प्रस्ताव तैयार करना था। इस बुकलेट में ऑडिटोरियम के लिए आर्हताएं लिखी हुई थी। इन्हीं आर्हताओं के आधार पर करीब 9 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया है। प्रस्ताव के अनुसार ऑडिटोरियम में 750 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। एक स्टेज, बालकनी, चैंजिंग रूम, लेटबाथ, आधुनिक साउंड सिस्टम, बेहत लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी। इतने बड़े परिसर में आधुनिक सुविधाएं मिलना एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।
कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने के लिए 9 करोड़ का प्रस्ताव तैयार करके उच्च शिक्षा विभाग को भेजा है। इस निर्माण के लिए स्वीकृति मिलती है तो ये एक बड़ी सौगात तो साबित होगी, साथ ही इससे विभिन्न आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थान भी मिल पाएगा।
डॉ.एसके मेहता, प्रभारी प्राचार्य, नवीन कॉलेज-शाजापुर