25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा ने किया भ्रमण, दर्शन से भक्त निहाल

ग्रहण और रक्षाबंधन के चलते सावन समाप्ति के एक सोमवार पहले शहर के तालाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव मंदिर से सोमवार शाम को पूरे राजसी ठाट-बाट से पालकी में सवार होकर जयेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले। अगवानी के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Aug 01, 2017

Baba did the excursion, devotee Nihal from Darshan

Baba did the excursion, devotee Nihal from Darshan

शाजापुर.
ग्रहण और
रक्षाबंधन
के चलते सावन समाप्ति के एक सोमवार पहले शहर के तालाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव मंदिर से सोमवार शाम को पूरे राजसी ठाट-बाट से पालकी में सवार होकर जयेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले। अगवानी के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। पूरे नगर में दर्जनों स्थानों पर महादेव के स्वागत के लिए मंच तैयार किए गए। पुष्प वर्षा कर महादेव का स्वागत किया।

इसके पहले शाम 5 बजे मंदिर पर भगवान का पूजन करने के लिए कलेक्टर अलका श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, जयशिव कावड़ यात्री संघ संयोजक पं. संतोष जोशी, जयेश्वर महादेव मंदिर समिति के रूपकिशोर नवाब, सिद्धू कसेरा मौजूद थे।

यहां पर विधि-विधान से महादेव का पूजन कर भक्तों ने बाबा के मुघौटे को पालकी में सवार किया। महादेव की पालकी के अतिरिक्त मुख्य आकर्षण बिग बॉस फेम किन्नर अखाड़ा प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर बद्रु बाई मंगलमुखी, महाराष्ट्र का जनता ब्रॉस बैंड रहा।

सवारी में मंगलमुखी परिवार के सदस्य भी शामिल रहे। पालकी के दर्शन को खड़े भक्तों ने बग्घी में सवार किन्नर अखाड़ा प्रमुख त्रिपाठी से भी आशीर्वाद लिया। किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने महिलाओं की गोदभराई सहित भक्तों को सिक्के बांटे।

महाराट्र के जनता ब्रॉस बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। सवारी में शामिल झांकियां सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। नगर भ्रमण के पश्चात सवारी देररात दोबारा मंदिर पहुंची। यहां पर महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसाद बांटा गया।

ओंकारेश्वर ने चौथी बार किया नगर भ्रमण

धानमंडी स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से शाम 5 बजे ओंकारेश्वर महादेव के मुघौटे को विधि-विधान से रथ में सवार कर नगर भ्रमण कराया। सावन माह में निकली ओंकारेश्वर महादेव की चौथी सवारी के दर्शन के लिए भक्त तैयार खड़े रहे। भक्तों ने रथ में सवार महादेव का पूजन किया। सावन माह के चौथे सोमवार को शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महादेव का आकर्षक शृंगार किया।