बस स्टैंड के समीप दुर्गा मंदिर के सामने हाथ ठेले पर दिनेश पिता हीरालाल कोहली द्वारा गुब्बारे की दुकान लगा रखी थी। बताया जाता है कि दिनेश लगभग 40 लीटर क्षमता वाले गैस सिलेंडर में हीलियम गैस के अलावा कास्टिक सोडा व शराब की बोतलों पर लगने वाली चिब्बियां डालकर गुब्बारे में भरने वाली गैस बना रहा था, इसी दौरान गैस का दबाव अधिक होने के कारण यह सिलेंडर फट गया। जिसकी गूंज इतनी तेज थी कि मार्ग पर से गुजर रहे तीन दोपहिया वाहन रपट गए। साथ ही आसपास की दुकानों में लगी ट्यूबलाइट व शीशे चटक गए। साथ ही सिलेंडर कई हिस्सों में फटा और इसके अंश लगभग 100 मीटर दूरी तक गिरे। सिलेंडर फटने तथा इसमें से निकले ज्वलनशील पदार्थ के कारण गुब्बारे बेचने वाला दिनेश कोहली सहित समीप में ही खिलोने की दुकान लगाकर बैठा पारस पिता निर्मल जैन निवासी शुजालपुर मंडी एवं राहगीर धर्मेन्द्र सेन पिता केवलसिंह निवासी शीतलानगर शुजालपुर सिटी झुलस गए और शरीर पर कई चोंटे आई। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर भेजा गया। साथ ही घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा।