25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुब्बारों में हवा भरते ही हो गया विस्फोट, तीन घायल

दुकानों में लगी ट्यूबलाइटें व शीशे टूट गए

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 20, 2015

patrika

patrika

शुजालपुर . सोमवार की शाम को नगर के व्यस्ततम इलाके में गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर फट गया। जिसके कारण तीन युवक घायल हो गए। साथ ही कई दुकानों में लगी ट्यूबलाइट व शीशे टूट गए। सिलेंडर फटने की आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक गूंजी। इस धमाके के बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ उससे 50 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप है। माना जा रहा है कि सिलेंडर के अंश पंप की और जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बस स्टैंड के समीप दुर्गा मंदिर के सामने हाथ ठेले पर दिनेश पिता हीरालाल कोहली द्वारा गुब्बारे की दुकान लगा रखी थी। बताया जाता है कि दिनेश लगभग 40 लीटर क्षमता वाले गैस सिलेंडर में हीलियम गैस के अलावा कास्टिक सोडा व शराब की बोतलों पर लगने वाली चिब्बियां डालकर गुब्बारे में भरने वाली गैस बना रहा था, इसी दौरान गैस का दबाव अधिक होने के कारण यह सिलेंडर फट गया। जिसकी गूंज इतनी तेज थी कि मार्ग पर से गुजर रहे तीन दोपहिया वाहन रपट गए। साथ ही आसपास की दुकानों में लगी ट्यूबलाइट व शीशे चटक गए। साथ ही सिलेंडर कई हिस्सों में फटा और इसके अंश लगभग 100 मीटर दूरी तक गिरे। सिलेंडर फटने तथा इसमें से निकले ज्वलनशील पदार्थ के कारण गुब्बारे बेचने वाला दिनेश कोहली सहित समीप में ही खिलोने की दुकान लगाकर बैठा पारस पिता निर्मल जैन निवासी शुजालपुर मंडी एवं राहगीर धर्मेन्द्र सेन पिता केवलसिंह निवासी शीतलानगर शुजालपुर सिटी झुलस गए और शरीर पर कई चोंटे आई। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर भेजा गया। साथ ही घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

बड़ा हादसा टला
सिलेंडर फटने की यह घटना लगभग शाम 7 बजे दुर्गामंदिर के सामने ही हुई। इस समय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नवरात्रि पर्व के चलते संध्या आरती में शामिल होने पहुंचते है। साथ ही घटना स्थल के सामने ही 50 मीटर दूरी पर राजपाल पेट्रोल पंप स्थित है, यदि सिलेंडर के अंश पंप की और गिरते तो शायद नगर में बडा हादसा घटित हो सकता था। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की हैकि इस तरह के ज्वलनशील पदार्थ को सार्वजनिक स्थलों से दूर रखा जाए। जिससे की इस तरह के हादसे न हो।

ये भी पढ़ें

image