31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गरजे यूपी के ‘बुलडोजर बाबा’, पूछा- ‘क्या कांग्रेस बना पाती राम मंदिर ?’

MP Election 2023 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमपी के शुजालपुर में सभा को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
yogi.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों की सभाएं लगातार मध्यप्रदेश में अलग अलग स्थानों पर हो रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के शाजापुर के शुजालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो वहीं मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने का आह्मवान किया।

शुजालपुर में गरजे 'बुलडोजर बाबा'
शुजालपुर से बीजेपी प्रत्याशी इंदर सिंह परमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के नाम को ही समस्या बताया है। उन्होंने मंच से जनता से सवाल करते हुए पूछा कि अयोध्या में क्या राम मंदिर का काम कांग्रेस कर पाती ? कांग्रेस चाहती ही नहीं थी, क्योंकि कांग्रेस का नाम ही समस्या है। वह नहीं चाहती थी समस्या का समाधान हो। कांग्रेस ने तो कह दिया था कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए। वो तो राम भक्तों ने गुलामी के ढांचे को हटा दिया। कांग्रेस ने देश को समस्याएं दी है। आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की समस्या कांग्रेस ने दी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की 'सीधी' बात, 'गरीबों के पैसा मारता था कांग्रेस का पंजा'

भाजपा सरकार बनाने का आह्मवान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इंदर सिंह परमार को विजयी बनाकर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का आह्मवान किया। सीएम योगी ने मध्यप्रदेश की सीएम राइज योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ राम भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम विरोधी हैं। एक तरफ शिक्षा की अलख जगाने वाले राष्ट्रभक्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का टक्कर से टीचर की मौत, 3 बच्चे गंभीर घायल

Story Loader