19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टी लेकर आए बीएसएफ के जवान की करंट लगने से मौत

छुट्टी लेकर अपने घर आए बीएसएफ के जवान की करंट से मौत,  घर में रोशनी करने के लिए बिजली के एक फेस से दूसरे फेस पर तार डालने में घर का चिराग ही बुझ गया। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Jun 15, 2016

BSF young man death in home electric current

BSF young man death in home electric current

शाजापुर. अपने घर पर अंधेरा होने के कारण घर में रोशनी करने के लिए बिजली के एक फेस से दूसरे फेस पर तार डालने में घर का चिराग ही बुझ गया। तार डालने के दौरान करंट लगने से छुट्टी लेकर आए बीएसएफ के जवान की करंट लगने से मौत हो गई।

दो दिन हंस खेलकर बिताए
जिले के सलसलाई थाना अंतर्गत ग्राम मदाना में दो दिन पहले 20 साल से महू में पदस्थ बीएसएफ जवान अजबसिंह (40) पिता स्व. रामचरण मेवाड़ा छुटï्टी लेकर घर आया था। अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ अजबसिंह ने दो दिन हंस खेलकर बिताए। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गांव में बिजली का एक फेस बंद हो जाने के कारण घर में अंधेरा होने लगा। इस पर अजबसिंह तार को दूसरे फेस पर डालकर घर में रोशनी करने के लिए छत पर चढ़ा और तार लगाने लगा। इसी दौरान उसे अचानक करंट लगने से वह गिर पड़ा। ये देखते ही परिजन सहित अन्य पहुंचे और अजबसिंह को लेकर जिला अस्पताल आ गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

गांव में छाया मातम
सोमवार को शाम हो जाने के कारण जिला अस्पताल में शव का पीएम नहीं किया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई। अपना बेटा खो चुकी मां का जहां रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, वहीं अपना सुहाग मिट जाने के गम में अजबसिंह की पत्नी कृष्णाबाई के आंखों में आंसू सूख नहीं रहे थे। मुक्तिधाम पर बेटे आकाश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और सुन्न होकर बैठ गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजबसिंह के पिता की पूर्व में मृत्यु हो गई थी। वहीं घर में कमाने वाला और कोई नहीं है। अजबसिंह का छोटा भाई मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त होने के कारण कुछ भी नहीं कर पाता है। ऐसे में अब परिवार के सामने पेट पालने का भी संकट खड़ा हो सकता है।

अजबसिंह को उसके परिजन सीधे शाजापुर ले गए थे। थाने पर किसी ने कोई सूचना नहीं दी। शाजापुर से मर्ग कायम कर डायरी आने के बाद जांच की जाएगी।
-राहुल गजभिये, थाना प्रभारी-सलसलाई
अजबसिंह के घर पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं था। वो चालू लाइन में तार डालने नंगे पैर गया था। इससे उसे करंट लग गया। गांव में केबल डालने का काम चल रहा है।
-अनिल ब्राह्मणे, सुपरवाइजर, बिजली कंपनी, गुलाना

ये भी पढ़ें

image