जिले के सलसलाई थाना अंतर्गत ग्राम मदाना में दो दिन पहले 20 साल से महू में पदस्थ बीएसएफ जवान अजबसिंह (40) पिता स्व. रामचरण मेवाड़ा छुटï्टी लेकर घर आया था। अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ अजबसिंह ने दो दिन हंस खेलकर बिताए। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गांव में बिजली का एक फेस बंद हो जाने के कारण घर में अंधेरा होने लगा। इस पर अजबसिंह तार को दूसरे फेस पर डालकर घर में रोशनी करने के लिए छत पर चढ़ा और तार लगाने लगा। इसी दौरान उसे अचानक करंट लगने से वह गिर पड़ा। ये देखते ही परिजन सहित अन्य पहुंचे और अजबसिंह को लेकर जिला अस्पताल आ गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।