13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोल बैरियर तोड़कर निकाली गाड़ी, कर्मचारी ने रोका तो डंडे से कर दी पिटाई, Video viral

मक्सी थाना इलाके में आने वाले रोजवास टोल नाके पर बैरियर तोड़कर गाड़ी निकालने और डंडे से कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
News

टोल बैरियर तोड़कर निकाली गाड़ी, कर्मचारी ने रोका तो डंडे से कर दी पिटाई, Video viral

शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी थाना इलाके में आने वाले रोजवास टोल नाके पर बैरियर तोड़कर गाड़ी निकालने और डंडे से कर्मचारी के साथ मारपीट कर, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मक्सी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है।

मामले को लेकर मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि, 26 वर्षीय फरियादी विजेंद्र सिंह राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत ने अपने सार्थी कर्मचारियों अमृत पिता ओंकार सिंह राजपूत, भूपेंद्र पिता शंकर सिंह राजपूत, हरपाल सिंह पिता देवी सिंह राजपूत के साथ थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, उसकी ड्यूटी सुबह 8 से शाम 4 बजे के बीच टोल नाका पर रहती है।

यह भी पढ़ें- भैंस का इलाज करने गए डॉक्टरों को मालिक ने बनाया बंधक, जान बचाने के लिए देने पड़े 10 हजार


CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

फरियादी ने पुलिस को बताया कि, अपने ड्यूटी ऑवर में वो गाड़ियों को निकाल रहा था। इसी दौरान एक कार का फास्टटैग ब्लैक लिस्टेड होने के कारण पीछे की गाड़ी निकालने में समय लग गया। जब वो कार टोल नाके से किनली इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो से शहंशाह पठान निवासी टीटोड़ी आया और बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी आगे निकाल ली। कर्मचारी की ओर से इसपर सवाल किया गया तो आरोपी बैरियर के आगे अपनी गाड़ी खड़ी करके दौबारा लौटा। इस दौरान उसके हाथ में डंडा भी था। उसने आते ही बातचीत किये बिना डंडे से कर्मचारी के सा मारपीट करनी शुरु कर दी। यही नहीं आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में हुई चोरियों का खुलासा, लाखों के माल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार


मामला दर्ज

टीआई चौहान ने बताया कि, फरियादी विजेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी शहंशाह पठान के विरुद्ध धारा 427, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।