26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां राजराजेश्वरी माता मंदिर बावड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

पिछले दिनों इंदौर में हुए हादसे के बाद शनिवार को कलेक्टर ने राजस्व और नगरपालिका अमले को लेकर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया माता मंदिर में भी स्थित बावड़ी पर डाले गए स्लैब को देखकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
मां राजराजेश्वरी माता मंदिर बावड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

पिछले दिनों इंदौर में हुए हादसे के बाद शनिवार को कलेक्टर ने राजस्व और नगरपालिका अमले को लेकर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया माता मंदिर में भी स्थित बावड़ी पर डाले गए स्लैब को देखकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

शाजापुर. पिछले दिनों इंदौर में हुए हादसे के बाद शनिवार को कलेक्टर ने राजस्व और नगरपालिका अमले को लेकर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया माता मंदिर में भी स्थित बावड़ी पर डाले गए स्लैब को देखकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही पूर्ण मजबूती के साथ इसे ढका जाए। पटवारी के माध्यम से बावड़ी का पंचनामा भी तैयार करवाया गया। इसके पश्चात मेला प्रांगण में भी खुली हुई बावड़ी का निरीक्षण करते हुए इसकी मरम्मत करने एवं इस पर जाली लगाकर इसे ढकने के निर्देश दिए। यहां से निकलकर कलेक्टर हाट मैदान के समीप स्थित दरगाह पहुंचे। यहां पर भी बावड़ी को देख कर सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए निर्देश जारी किए। इस दौरान मुख्य रूप से कलेक्टर दिनेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, मंदिर समिति के पदाधिकारी, पुजारी सहित अन्य उपस्थित रहे।