17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: मतदान होते ही कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, दिग्गज नेता को पद से हटाया

कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष को पद से हटाया, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगाया आरोप, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

3 min read
Google source verification
shajapur-chunav.png

शाजापुर विधानसभा चुनाव में मतदान होने के बाद कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाजापुर जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में योगेंद्रसिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने की बात कही गई है। साथ ही स्पष्टीकरण 7 दिन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने के लिए कहा है। समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी लिखी गई है।

रविवार को बंटी बना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से 17 नवंबर को जारी किए गए पत्र को पोस्ट किया है। उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने योगेंद्रसिंह को जारी किए पत्र में बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में आप अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य न करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे। साथ ही समर्थक कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश कराकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते आपको जिले में समन्वय करते हुए कार्य करना चाहिए था जो कि नहीं किया। आपको तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।


कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाकर संगठन को किया कमजोर

सिंह के जारी पत्र में यह भी लिखा गया कि आपने विधानसभा चुनाव में अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने, पार्टी संगठन को कमजोर करने का कार्य किया गया। साथ ही कांग्रेस की रीति-नीति के विरुद्ध कार्य किया है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आप स्पष्टीकरण 7 दिवस के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें, समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पत्र की प्रतिलिपि जिला प्रभारी सहित शाजापुर और शुजालपुर के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को भी दी गई हैं।

10 साल पहले भी पार्टी ने किया था निष्कासित

बंटी बना को 2013 के चुनाव में भी निष्कासित किया गया था। 2013 में योंगेंद्रसिंह ने शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने महेंद्र जोशी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। ऐसे में बंटी बना पार्टी से बगावत करके निर्दलीय मैदान में उतरे थे। यहां पर चुनाव में उन्हें हार मिली थी, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव हार गए थे। ऐसे में बंटी बना को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। वर्ष 2018 के चुनाव के पहले पार्टी में वापसी हुई थी। इस बार भी बना ने शुजालपुर से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने तत्कालीन जिलाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार को अधिकृत प्रत्याशी बना दिया। वहीं बंटी बना को अगली बार टिकट देने का वादा करते हुए पार्टी का जिलाध्यक्ष बना दिया गया। इसके पहले २००८ में शुजालपुर से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जब काफिले के साथ नामांकन जमा करने के लिए शाजापुर आ रहे थे तब रास्ते में बोलाई के समीप काफिले पर पथराव की घटना हुई थी। इस घटना में बंटी बना समर्थकों का नाम सामने आया था और प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी।


इस बार नामांकन भी भरा, लेकिन समझाइश के बाद चुनाव नहीं लड़ा

2023 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बंटी बना ने कांग्रेस से शुजालपुर के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर टिकट की मांग की। इस बार बंटी बना को फिर से टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने यहां से फिर से सिकरवार को अधिकृत प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद भी बना ने नामांकन जमा कर दिया, लेकिन फिर पार्टी नेताओं की समझाइश के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का निर्णय लिया। अब मतदान के पश्चात उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

यह पार्टी का निर्णय है

मैंने हमेशा ही पार्टी के लिए काम किया है। इसके बाद भी मुझे हटा दिया है। ये पार्टी का निर्णय है। मैं इसमें कुछ भी नहीं कह सकता। योगेंद्रसिंह बंटी बना, पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, शाजापुर