
Cooperative employee sold potato big, told Pokoda better
शाजापुर. विगत 21 फरवरी से सहकारिता कर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को भी इन कर्मचारियों ने धरना स्थल पर आलू बड़े बेचकर शासन का विरोध किया। वहीं शुक्रवार को भी इन कर्मचारियों ने काले रंग से होली खेलकर शासन से अपनी मांगे मंजूर करने की मांग की।
मप्र सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सभी कर्मचारी हाईवे पर 10 दिनों से अपनी मांगो को लकर नित नए तरीके अपना रहे हैं। शनिवार को भी इन कर्मचारियों ने वेतनमान, जिला केडर, शासकीय कर्मचारी का दर्जा, कम्प्यूटर ऑपरेटर को संस्था सेवानियम में लिए जाने की मांग को लेकर हाईवे स्थित धरना स्थल पर आलू बड़े और दही बड़े बेचकर विरोध जताया। संघ के जिलाध्यक्ष मणिशंकर मंडलोई ने बताया कि रविवार को भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा और इस दिन सभी कर्मचारी धरना स्थल पर शासन की सद्बुद्धि के लिए हवन करेंगे ताकि शासन हमारी मांगों पर गौर करे और जल्द से जल्द हमारी मांगे स्वीकृत कर हमें लाभान्वित करें।
काले रंग से होली खेल जताया विरोध
सहकारिता कर्मचारियों ने शुक्रवार को धुलेंडी पर्व पर भी अपनी हड़ताल जारी रखी और सभी कर्मचारियों ने धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर काले रंग से होली का त्यौहार मनाते हुए शासन का विरोध जताया।
संविदा स्वास्थ्यकर्मी भी रहे हड़ताल पर
संविदा स्वास्थ्य संघ के आव्हान पर पिछले १३ दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। शनिवार को भी कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। हड़ताल पर होने से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। हड़ताल के चलते स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सहकाकारी कर्मचारी भजन - कीर्तन, सद्धबुद्धि यज्ञ, अद्र्धनग्न प्रदर्शन, अंधा बन रेवड़ी बाटना, भैस के आगे बीन बजाना जैसे अनोखे प्रदर्शन भी कर चुके है। साथ ही अभी तक प्रदर्शन थमने व प्रशासन की तरफ से किसी पहल की कोशिश नहीं हुइ है।
Published on:
04 Mar 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
