एबी रोड से एक दिन में औसत 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जिनके जरिए लाखों लोग सफर करते हैं। इनके लिए अब एबी रोड से गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से कम नही रहा। शहरी क्षेत्र से निकले हाईवे पर गड्ढों की भरमार हो गई हैं। हालांकि, एनएचएआई ने गिट्टी एवं मुरम भरकर लीपापोती जरूर कर दी, लेकिन इससे राहगीरों को फायदा नहीं मिल पा रहा है।े शहर के लालघाटी से बस स्टैंड और वॉटर वक्र्स से लेकर टंकी चौराहा तक अनेक स्थानों पर गड्ढे हो चुके हैं। इसके अलावा