1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क दुर्घटना में जनपद सदस्य सहित दो की मौत

किलोदा जोड़ पर करीब 7 बजे हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
patrika

road accident,police,Ujjain,shajapur,The accident,

शाजापुर. किलोदा जोड़ पर शाम करीब 7 बजे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से एक मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत सदस्य हेमराज सिंह की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, वाहन को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत के वार्ड क्र. 16 के जनपद सदस्य हेमराज सिंह पिता माधुसिंह और शिवचरण पिता भादरसिंह दोनों निवासी मदाना बाइक पर सवार होकर सारंगपुर से मदाना आ रहे थे। तभी रास्ते में किलोदा जोड़ के पास सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन शुजालपुर से आगर जा रहा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइन्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सलसलाई पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली उन्होंने नाकाबंदी कर दी और घटना स्थल पर पहुंचे। यहां बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल भेजा है।
दुर्घटनास्थल ग्राम मदाना से 10 किमी दूर हुई। जैसे ही क्षेत्रवासियों को दुर्घटना की खबर लगी मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सलसलाई थाना प्रभारी मुन्नी परिहार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन को जब्त किया। यहां मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण दुर्घटना घटित हुई।
----------
चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिक्षक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
खाचरौद. गुरुवार को प्रात: 11 बजे के लगभग नागदा-खाचरौद रोड पर ग्राम बुरानाबाद के समीप हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी शिक्षक विजय पिता रतनसिंह (58) स्कूल जाने के लिए ग्राम बुरानाबाद पहुंचा, जहां फंटे पर खाचरौद से नागदा की ओ जा रहे चौपहिया वाहन क्रं. एमपी 09 एचजी 0154 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विजय को टक्कर मार दी तथा चौपहिया वाहन विजय को लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।