
क्रिस्मस को लेकर शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को दे दिया अजब-गजब अल्टीमेटम, बना चर्चा का विषय
इन दिनों देश के साथ साथ मध्य प्रदेश के चर्चों और कॉन्वेंट स्कूलों में क्रिस्मस की तैयारियां चल रही है। इसी बीच सूबे के शाजापुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे द्वारा जिले के स्कूलों के लिए जारी किया गया अजब गजब आदेश सामने आया है। खास बात ये है कि आदेश की सिर्फ शाजापुर ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में चर्चा होने लगी है। उक्त आदेश की बात करें तो उसके मुताबिक कोई भी गैर सरकारी स्कूल क्रिस्मस प्रोग्राम में बच्चों को सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनाने से पहले उनके पालकों की अनुमति जरूर लें। आदेश में सख्त शब्दों का प्रयोग करते हुए ये भी कहा गया है कि जो स्कूल पालकों की अनुमति के बिना ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा विभाग ने कही ये बात
बता दें कि आने वाली 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के त्योहार से पहले मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक नया फरमान जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि ये आदेश विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी विवेक दुबे ने जिले के सभी स्कूलों को जारी किया है, जिसमें क्रिसमस के मौके पर छात्रों को सांता क्लॉज बनाने से पहले निजी विद्यालयों को बच्चों के अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जिले के सभी अशासकीय स्कूलों को ये आदेश भेज दिया गया है।
जारी हुआ ये आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि अगर कोई स्कूल संचालक बिना माता-पिता की अनुमति के किसी भी बच्चे को सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनने को कहता है और कार्यक्रम में भाग दिलाता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का ये आदेश जिले के सभी निजी विद्यालयों के लिए जारी हुआ है। इस संबंध में शिक्षा विभाग का कहना है कि आयोजन में विशेष तरह की वेशभूषा पहनाकर बच्चों को जबरदस्ती बनाया जाता है, जिससे कई बार अप्रिय स्थिति बन जाती है। इसी के चलते विभाग की ओर से ऐसा आदेश जारी किया गया है।
Published on:
20 Dec 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
