7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के उल्लास में रंग जमाएएगी डोरेमोन टैंक और प्रेशर गन

रंगों का पर्व होली में अब दो दिन शेष हैं। शहरवासी भी इस पर्व का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
patrika

GST,colour,Holi,

शाजापुर. रंगों का पर्व होली में अब दो दिन शेष हैं। शहरवासी भी इस पर्व का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। होली को लेकर बाजार भी विभिन्न तरह की पिचकारियों से सजकर तैयार हो गया है। इसमें बच्चों के लिए खास बंदूक व कार्टून कैरेक्टर सहित विभिन्न वैराइटियों में पिचकारी आई हैं। साथ ही शहरवासियों के लिए जादुई रंग भी उपलब्ध हैं, जिनसे शहरवासी पचरंगी तो होंगे लेकिन ये रंग न कोई नुकसान पहुंचाएंगे और न ही कोई कुप्रभाव डालेंगे।
होली के त्योहार को लेकर बच्चे हो या बड़े, सभी खासे उत्साहित होते हैं। होली के दिन लोग एक-दूजे को प्यार से रंग लगाकर गिले-शिकवों को दूर करते हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई के दौर ने प्यारे बच्चों की पिचकारी से लेकर चमकीले रंगों पर भी खासा प्रभाव पड़ा है । बाजार में २० रुपए ५०० रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। नई सड़क स्थित दुकान संचालक किशोर मोटवानी ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए विशेष रूप से पिचकारी के रूप में बंदूक, प्रेशर गन, बड़ी साईज के प्रेशर टैंक, डोरेमोन टैंक, प्रेशर वाली तीन मुंह की गन, मछली गन, थम्स अप गन, लिम्का गन, तलवार पंप, पाइप सहित कई अन्य वैराइटियां बाजार में आई हैं।
दुकानदारों के अनुसार इस बार जीएसटी का असर भी पिचकारियों व रंगों पर देखने को मिल रहा है। व्यापारी संचालक वैभव जैन, राहुल जयपद और मुरली ने बताया कि इस बार होली पर कई विशेष आयटम आए हुए हैं, जो लोगों को लुभाएंगे। बाजार में गुलाल बम, रंगीन स्प्रे और कलर छुड़वाने के लिए लिक्विड आया है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर व टैंक वाली पिचकारियां भी हैं। जीएसटी के कारण इस बार रंग और पिचकारी का भाव पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

१०० से अधिक स्थान पर जलेगी होली
शहर में होली उत्सव पर्व पांच दिनों तक मनाए जाने की परंपरा है। इसी के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर होली के डांडे गाड़े गए हैं। दो मार्च की सुबह पूजा अर्चना के साथ होली जलाई जाएगी। शहर में १०० से अधिक स्थानों पर होली जलाई जाएगी।