करीब 3 साल पहले जिले की तीनों विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग की योजना के अनुरुप एक-एक स्टेडियम के निर्माण किया जाना था। इसके चलते शाजापुर विधानसभा में ग्राम रंथभंवर के पास, शुजालपुर में ग्राम किसानों में और कालापीपल में ग्राम महुआखेड़ी में 80-80 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया। इसमें स्टेडियम की दीवार, स्टोर रूम, ऑफिस, दर्शक दीर्घा का निर्माण किया गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण स्टेडियम में फ्लोरिंग का कार्यरोक दिया गया। बारिश के बाद फ्लोरिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। तीन स्टेडियम का निर्माण होना जिले के लिए बड़ी बात है, लेकिन इनडोर स्टेडियम की फाइल आज भी अटकी पड़ी है।