26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर

जीवाजी क्लब के कुएं में मिला बुजुर्ग मैनेजर का शव

Jiwaji Club : शाजापुर की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवाजी क्लब के कुएं में गुरुवार एक बुजुर्ग के व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।

Google source verification

Jiwaji Club : शाजापुर की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवाजी क्लब के कुएं में गुरुवार एक बुजुर्ग के व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। वही एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकल गया। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवाजी क्लब के मैनेजर दिनेश चंद्र व्यास उम्र 71 निवसी आदित्य नगर वार्ड का शव कुएं से बरामद किया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां उनका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल में मर्ग कायम कर मामले में जांच की जाएगी।