27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाजापुर में 46 हजार से अधिक किसानों के खातों में त्रुटि

कलेक्टर ने शीघ्र दुरूस्त करने के दिए निर्देश, समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Error in accounts of more than 46 thousand farmers in Shajapur

शाजापुर में 46 हजार से अधिक किसानों के खातों में त्रुटि

शाजापुर.
शाजापुर जिले में 46 हजार से अधिक किसानों के खाते त्रुटिपूर्ण है। जिन्हें दुरूस्त करने के लिए सोमवार को समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आरसीएमएस में प्रकरणों की दर्ज संख्या बढ़ाए और समय पर निराकरण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की डाटा फीडिंग में पीछे रहने वाले तहसीलदारों को कलेक्टर ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी का शतप्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांकन के कोई भी मामले लंबित नहीं रखें।
इस अवसर पर समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्रवाई करने के लिए कहा। अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि अगली बैठक से मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा होगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।