21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कलेक्टर से बोला किसान- ‘साहब मुझे जिंदा कर दों…’, चौंका देगी वजह

- जनसुनवाई में किसान की गुहार- कलेक्टर से बोला- साहब मुझे जिंदा कर दो- कागजों पर मृत होने से कैंसिल हुई सम्मान निधि- कलेक्टर ने दिए मामले की जांच के आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
News

जब कलेक्टर से बोला किसान- 'साहब मुझे जिंदा कर दों...', चौंका देगी वजह

'साहब दो साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए जगह-जगह चक्कर लगाकर थक गया हूं। आप मुझे जिंदा कर दो ताकि मुझे किसान सम्मान निधी की राशि मिल जाए। जो मुझे मरा हुआ बताकर दो साल पहले बंद कर दी थी।' ये पीड़ा है मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाली शुजालपुर तहसील के ग्राम कोहलिया में रहने वाले किसान भोजराज सिंह मेवाड़ा की, जिसने मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस की जनसुनवाई में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर स्तर की जनसुनवाई में नवागत कलेक्टर किशोर कन्याल को बताई। किसान भोजराज मेवाड़ा का कहना है कि, उसके पास 0.497 हैक्टेयर कृषि भूमि है। कृषि भूमि के आधार पर उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगा और उसके खाते में राशि आने लगी, लेकिन 8 सितंबर 2021 को उसे मृत घोषित कर सम्मान निधि की राशि देना बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें- घूस लेते पुलिसकर्मी का VIDEO : यहां पुलिस को रिश्वत देकर कर सकते हैं कोई भी अवैध काम ?


किसान की गुहार

किसान भोजराज के अनुसार, इसके बाद से ही वो खुद को जिंदा साबित करने के लिए शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। जब कहीं से भी वो अपने आप को जिंदा साबित नहीं कर पाया तो मंगलवार को उसने नवागत कलेक्टर की पहली जनसुनवाई में आवेदन लगाकर खुद को जिंदा करने और किसान सम्मान निधी दिलवाने की गुहार लगाई। किसान के आवेदन पर कलेक्टर कन्याल ने कहा कि, किसान के आवेदन पर संबंधित अधिकारी को इसकी जांच के आदेश दिए है। साथ ही, कलेक्टर ने किसान को आश्वासन दिया है कि, उसे जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलना शुरु हो जाएगी।