
Fire,bank,police,Punjab National Bank,furniture,fire control,firearms,
उज्जैन/शाजापुर, रविवार रात को करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते टंकी चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अचानक आग लग गई। इसमें बैंक संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व फर्नीचर तथा अन्य सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना रात 2 बजे की है
बीती रात करीब 2 बजे अचानक बैंक से धुआं निकलने लगा। यह देख आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अंदर देखा तो वहां आग लगी हुई थी। यह आग किन कारणों से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड बुलाई। काफी मशक्कत के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया जा सका।
बड़ी घटना टली
इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक में रखा फर्नीचर जल कर खाक हो गया है। आग में और कितना नुकसान हुआ है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बैंक के आसपास रहवासी क्षेत्र और दुकानें भी हैं। समय पर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुला लीं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
तुरंत बुलाई फायर ब्रिगेड
आग लगने तथा बैंक के बाहर तक धुआं निकलने से आसपास के रहवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। करीब 20 से 25 मिनट में फायर फाइटर गाडिय़ां वहां पहुंची और थोड़ी ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Read More News : क्यों मंडरा रहा है जिले पर जलसंकट का साया
Read More News : ग्वालियर या दिल्ली नहीं यहां होगी अटलजी की तेहरवीं
Read More News : आज श्रद्धालु सड़क पर बिछाएंगे पलक-पावड़े, उमड़ेगा आस्था का सैलाब
Read More News : मृतक के परिजनों ने घेरा थाना, जाने क्यों शव लेने से भी किया मना
Read More News : एक ही परिवार पर लाठी और चाकू से जानलेवा, जाना पड़ा अस्पताल
Published on:
27 Aug 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
