शाजापुर. संतरा कप 20-ट्वेंटी क्रिकेट मैच शाजापुर कलेक्टर इलेवन ने जीवाजी क्लब को 13 रन से हराकर जीत लिया। शुक्रवार को स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर इलेवन ने 20 ओवर में 8 वकेट खोकर 201 रन बनाए, जिसमें कलेक्टर राजीव शर्मा ने 33, एसपी अनिल शर्मा ने 42 (नाबाद), एएसपी महेंद्र तारणेकर ने 38 (नाबाद), शाजापुर एसडीओपी देवेंद्रसिंह यादव ने 24 रनों का योगदान दिया। जवाब में जीवाजी क्लब 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सका। संतरा उत्सव के अंतर्गत आयोजित इस रोमांचक मैच में कलेक्टर इलेवन 13 रनों से विजय रहा।