24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगी आज सावन की फिर वो झड़़ी है…

इस वर्ष मानसून पहली बार गुरुवार रात से मेहरबान हुआ। रातभर में शहर में 50 एमएम याने दो इंच बारिश हुई। जबकि इसके बाद शुक्रवार शाम 5 बजे तक बारिश का आंकड़ा 14 एमएम दर्ज किया गया। ऐसे में 24 घंटे में शहर में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification

image

Rishi Sharma

Jul 29, 2017

full night rainfall, people enjoy dranage overflow

full night rainfall, people enjoy dranage overflow,

शाजापुर.
इस वर्ष
मानसून
बार गुरुवार रात से मेहरबान हुआ। रातभर में शहर में 50 एमएम याने दो इंच बारिश हुई। जबकि इसके बाद शुक्रवार शाम 5 बजे तक बारिश का आंकड़ा 14 एमएम दर्ज किया गया। ऐसे में 24 घंटे में शहर में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। रिमझिम फुहारों के बाद पहली बार हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि अभी-भी लोगों को मूसलाधार बारिश का इंतजार है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से लेकर शुक्रवार शाम तक हुईबारिश के बाद भी चीलर डैम में महज 3 इंच पानी बढ़ पाया है।

इस बार सावन माह आधे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी शहर में सूखे के ही हालात बने हुए है। फुहारों से शहर की सड़कों पर कीचड़ पसर जाता है, लेकिन तेज बारिश का इंतजार लोगों का खत्म ही नहीं हो पा रहा है।इन सब के बीच गुरुवार को दिन में आसमान साफ हो गया और धूप निकल आईथी। लोगों को उम्मीद थी कि अब बारिश नहीं होगी, लेकिन रात करीब साढ़े 10 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। जो रात भर में कभी तेज तो कभी रिमझिम चलता रहा। 24 घंटे में 6 4 एमएम बारिश होने से लोगों को राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का अंदेशा हैकि अब दो-तीन दिन थोड़ी ही बारिश की संभावना है। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि 2-3 दिन के बाद बारिश के एक सप्ताह तक आसार कम ही है।

लाई स्टोरेज से पौने 4 फीट नीचे है पानी

23 फीट की भराव क्षमता वाले चीलर डैम में वर्तमान में डेड स्टोरेज से पानी का उपयोग किया जा रहा है। बारिश के इस मौसम में ही डेड स्टोरेज में करीब 4 फीट तक पानी नीचे पहुंच चुका है। सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर आरसी गुर्जर ने बताया कि 24 घंटे में हुईबारिश के बाद चीलर डैम में 3 इंच ही पानी बढ़ा है। अभी डैम के लाई स्टोरेज से ही पानी करीब पौने 4 फीट नीचे है। पौने 4 फीट पानी भरने के बाद डेड स्टोरेज पूरा भरेगा। इसके बाद 23 फीट भराव वाले डैम में पानी दिखाईदेने लगेगा।

अब तक 345.3 एमएम औसत वर्षा दर्ज

शाजापुर. जिले में चालू वर्षाकाल में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 345.3 एमएम औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष 28 जुलाई तक जिले में 598 एमएम औसत वर्षा हो चुकी थी।चालू वर्षाकाल में अब तक तहसील शाजापुर में 329.6 एमएम वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 483.4 एमएम औसत वर्षा हुई थी। इसी तरह मो. बड़ोदिया में इस वर्ष 355 एमएम और गत वर्ष 48 0, गुलाना में इस वर्ष 243 एमएम और गत वर्ष 537.5 एमएम, शुजालपुर में इस वर्ष 394 एमएम और गत वर्ष 6 92 एमएम, कालापीपल में इस वर्ष 405 एमएम और गत वर्ष 797 एमएम वर्षा दर्ज हुई थी।जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 61.7 एमएम औसत वर्षा दर्ज हुई है। शाजापुर में 55.6 एमएम, मो.बड़ोदिया में 55 एमएम, गुलाना में 60 एमएम, शुजालपुर में 61 एमएम तथा कालापीपल 77 एमएम वर्षा दर्ज की गई।