शाजापुर. जिले में चालू वर्षाकाल में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 345.3 एमएम औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष 28 जुलाई तक जिले में 598 एमएम औसत वर्षा हो चुकी थी।चालू वर्षाकाल में अब तक तहसील शाजापुर में 329.6 एमएम वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 483.4 एमएम औसत वर्षा हुई थी। इसी तरह मो. बड़ोदिया में इस वर्ष 355 एमएम और गत वर्ष 48 0, गुलाना में इस वर्ष 243 एमएम और गत वर्ष 537.5 एमएम, शुजालपुर में इस वर्ष 394 एमएम और गत वर्ष 6 92 एमएम, कालापीपल में इस वर्ष 405 एमएम और गत वर्ष 797 एमएम वर्षा दर्ज हुई थी।जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 61.7 एमएम औसत वर्षा दर्ज हुई है। शाजापुर में 55.6 एमएम, मो.बड़ोदिया में 55 एमएम, गुलाना में 60 एमएम, शुजालपुर में 61 एमएम तथा कालापीपल 77 एमएम वर्षा दर्ज की गई।