बाजारों में गणेश विसर्जन चल समारोह की गूंज गुरुवार सुबह से ही सुनाई देने लगी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे चल समारोह बैंडबाजे और ढोल-ढमाके के साथ निकलते रहे। डीजे की धार्मिक धुनों पर बच्चे व युवा नाचते गाते चले। हर समारोह में खूब गुलाल उड़ाई गई। जिसके चलते समस्त भक्त गुलाल से लथपथ हो गए। शाजापुर की सड़कें गुलाल से पट गईं। टेंशन चौराहा, बस स्टैंड, काछीवाड़ा, किला रोड, धान मंडी, टंकी चौराहा, हरायपुरा, आदित्य नगर, विजय नगर, नाथवाड़ा, सोमवारिया बाजार, वजीरपुरा, महुपुरा चौराहा, गायत्री नगर, बेरछा रोड आदि स्थानों से हर्षोल्लास से चल समारोह निकले। शुभमुहूर्त में भक्तों ने लखुंदर नदी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कई भक्त दोपहिया, चौपहिया वाहनों से भी घर पर विराजित की गई गणेश प्रतिमाएं लेकर यहां पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ प्रभु की आरती कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।