
Happy,soldier,pooja,welcome,shahi sawari,bhangra,
शाजापुर. गरासिया घाट स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से सोमवार शाम गाजे-बाजे के साथ पालकी पर सवार होकर भगवान नीलकंठेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने निकले। भादव मास के द्वितीय सोमवार को निकलने वाली उक्त सवारी शाम को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई। सवारी के आगे-आगे सैनिकों के वेश में बैंड बजाते कलाकार और झांकी में शामिल पंजाबी भांगड़ा आकर्षक का केंद्र रहा। सवारी प्रारंभ के पहले पूर्वसैनिकों का सम्मान भी किया गया।
सवारी शाम साढ़े 5 बजे गरासिया घाट से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गरासिया घाट पहुंची। यहां महादेव की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। सवारी मार्ग पर करीब जगह-जगह मंच बनाकर डीजे और माइक पर शिव भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। जगह-जगह सवारी का स्वागत किया गया। सवारी में शामिल होने के लिए यहां पर मुख्य रूप से सांसद मनोहर ऊंटवाल सहित अन्य शामिल हुए। भगवान नीलकंठेश्वर महादेव का पूजन करने एवं सवारी की अगवानी करने के लिए यहां पहुंचे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर में महादेव की आरती के बाद महादेव के मुघौटे को मंदिर से बहार लाकर पालकी में विराजित किया। इसके पश्चात महादेव के जयकारों और भजनों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इसके बाद महादेव की शाही सवारी शुरू हुई।
भूतों की टोली रही आकर्षण का केंद्र
नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी भव्य रूप से निकाली गई। सवारी में शामिल ईश्वर बैंड के कलाकार सैनिकों के वेश में बैंड बजा रहे थे, जो आकर्षण और चर्चा का विषय बना रहा।सवारी में कलाकारों द्वारा पंजाबी भांगड़ा का नृत्य चलता रहा।
सवारी में होली खेले मशानड़ी की झांकी, जिसमें भगवान शिव पार्वती के आगे भूतों का नृत्य हो रहा था। शाही सवारी में कृष्ण को पालने में झुलाते मय्या यशोदा की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा सवारी में अन्य झांकियां भी शामिल रही। बड़ी संख्या में सवारी में शामिल शिवभक्त शिव धुन बजाते हुए थिरकते हुए चलते रहे। भक्तों ने रास्ते भर भगवान शिव के जयकारे लगाका माहौल शिवमय बना दिया।
जगह-जगह हुआ सवारी का स्वागत
चीलर नदी के दूसरी और एक मात्र नीलकंठेश्वर महादेव की सवारी निकलने से लोगों में इसके प्रति खासा उत्साह रहता है। पूरे सवारी मार्ग पर मंच बनाकर नगरवासियों ने महादेव का स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और हार-फूल से बाबा का स्वागत किया। रास्ते भर युवाओं की टोलियां शिव भजनों पर झूमती नाचती दिखाई दे रही थी। सवारी के स्वागत के लिए सुबह से ही मंच तैयार होकर शिवधूनों से गुंजायमान होते रहे। महिलाओं ने रास्तेभर नीलकंठेश्वर के दर्शन किए।
मंगलनाथ महादेव आज निकलेंगे नगर भ्रमण पर
शाजापुर. बाबा मंगलनाथ महादेव शाही रथ में सवार होकर नगर का भ्रमण मंगलवार को करेंगे। भादव मास के दूसरे मंगलवार को निकलने वाली इस शाही सवारी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें सुप्रसिद्ध बैंड के साथ आकर्षक झांकिया भी शामिल रहेंगी। शाम 4 बजे मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रागंण स्थित मंगलनाथ महादेव मंदिर में वरिष्ठ नागरिक उनका पूजन करेंगे। मंगलनाथ महादेव मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ होकर एबी रोड, बस स्टैंड, टेंशन चौराहा, मगरिया चौराहा, सोमवारिया बाजार, आजाद चौक सहित मांर्गों से निकाली जाएगी।

Published on:
04 Sept 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
