राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गत दिनों हुई बैठक में बेस्ट फाईव पद्धति वर्ष 2017-18 के लिए लागू की है। इसके माध्यम से अब शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सिर से परीक्षा का कुछ बोझ कम करने जा रहा है। दरअसल, हाल में ही में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य शासन द्वारा रुक जाना नहीं योजना शुरू की थी। इसी तर्ज पर अब बेस्ट फाइव पद्धति लागू होने जा रही है। यह पद्धति खासकर 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को किसी एक कठिन विषय में परेशानी आती है या ये किसी एक विषय में फेल हो जाते हैं।